उत्सव जन्म का

उत्सव जन्म का

bookmark

स्वर्ग का खुदा ,
उतरा धरती पर
जहाँ की ताकत जिस में
वो बना लोगो की आस
मसिह महेरबान
हम गाये होसन्ना
(x2)

नाचे और गाये हम
खुशियां मनाये मिल कर
सब को बताये हम
नयी आशा दिखाए
(x2)

ला ला ला ला .....
ला ला ला ला .....

उत्सव जनम का
उमंग का त्योहार
खुला रिहाई का द्वार
आया चरनी में
वो अगापे प्यार
बना इंसानी अवतार

नाचे और गाये हम
खुशियां मनाये मिल कर
सब को बताये हम
नयी आशा दिखाए
(x2)

ला ला ला ला .....
ला ला ला ला .....