ईश्वरों का परमेश्वर
ईश्वरों का परमेश्वर है तू,
दया और कृपा से भरा हुआ,
इस जहां में कोई ना तुझसा,
पालनहारा, तारणहार
पक्षियों को तू है देता आहार,
मेरी भी सुधि ले भूले बिना
इस जहां में कोई ना तुझसा,
पालनहारा, तारणहार
बुझते हुए दीप को देता ओट,
टूटे हुए दिल की दूर करता चोट
इस जहां में कोई ना तुझसा,
पालनहारा, तारणहार
प्रतिफल देने मुझे आएगा
दुखों को दूर करके ले जायेगा
इस जहां में कोई ना तुझसा,
पालनहारा, तारणहार
