आसमानों में
आसमानों में होगा ,
मेरा भी एक मकान
उसमें रहेंगे हम जाकर
छोड़ेंगे जब ये जहां
मैं काहे घबराऊँ ,
मेरा भरोसा वोही
उसने किया है वादा
वादा है सच्चा सही
जगह बनाऊं जा के
अपने पिता के यहां
लिखा गया मेमने की
पुस्तक में मेरा भी नाम
मुझ पापी पर हुआ था
उसके पूजन का ये काम
उसने बचाया है मुझको
वो है बड़ा महेरबान
झूठे जहाँ में तसल्ली
कभी नहीं पाओगे
येशु के पास बोझ लाओ
तभी आराम पाओगे
उसके संग रहेंगे हम जा के
छोड़ेंगे जब ये जहाँ
