आजाद हो

आजाद हो

bookmark

आजाद हो, आजाद हो
यीशु के लहू से, आजाद हो
यीशु के लहू से, आजाद हो
चाहे जैसा भी गुनाह हो, आजाद हो
चाहे कुछ भी किया हो, आजाद हो

बेटा करता है आजाद जिसको
वो हकीकत में आजाद है
यीशु करता है आबाद जिसको
वो हमेशा ही आबाद है
यीशु बदलेगा जीवन, आजाद हो
यीशु पकड़ेगा दामन,आजाद हो
आजाद हो आजाद हो
जान जाओगे सच को अगर तुम
टूट जाएंगे बंधन सभी
याद भी ना आएगा तुमको
वो पुराना जीवन कभी
प्यार पाया मसीह का, आजाद हो
वो है झरना खुशी का, आजाद हो
आजाद हो आजाद हो

चलते हैं जो खुदावंद के रूह से
बेटे पिता के वो कहलाते हैं
पाक रूह में है देता गवाही
गीत जीवन के वो गाते हैं
हम हैं वारिस खुदा के, आजाद हो
प्यार यीशु से करते, आजाद हो
आजाद हो आजाद हो