आंखों को मेरी पाक कर दे

आंखों को मेरी पाक कर दे

bookmark

आंखों को मेरी पाक कर दे
सोचों को मेरी साफ कर दे
यीशु मसीह मुझे माफ कर दे
लहू से, लहू से-4

बरकत और जलाल, कुदरत और कमाल
लहू से है-2
मेरी जिंदगी और मेरी शिफा
लहू से है-2
मेरी गलतियां माफ कर दे
मेरे खुदावंद मुझे पाक कर दे
लहू से-4

लहू जिंदगी, लहू रोशनी
लहू के वसीले से बचते हैं सभी
दिल में है इमान,
मेरे सब इल्ज़ाम
धुल गए हैं, मिट गए सभी
सब कुछ नया तू आजकर दे
यीशु मसीह मुझे माफ कर दे
लहू से-4