अब आओ
                                                    अब आओ विश्वासियों
जय जय करते आओ
अब आओ हम चलें बैतलेहेम को
चरनी में देखो महिमा का राजा
अब आओ हम सराहें
अब आओ हम सराहें
अब आओ हम सराहें
ख्रिस्त प्रभु को
हे सारे दूतगणों
जय जयकार तुम गाओ
हाँ स्वर्गों के स्वर्ग में तुम गाते रहो
महिमा और स्तुति इश्वर सर्व प्रधान को
आमीन प्रभु धन्य हो
त्राण के लिए जन्मा
हे येशु हो तेरी अनंत महिमा
पिता का वचन अब देहधारी हुआ
