अखरोट के त्वचा को फायदे
अखरोट को खाने से आपको वो सारे न्यूट्रियेंट्स आसानी से मिल जाते हैं जो की स्किन को ग्लोयिंग, healthy और young रखने के लिए चाहिए होते हैं| walnut के इसी गुण के कारण इसका उपयोग स्किन केर प्रॉडक्ट्स जैसे लोशन्स, क्रीम्स, सक्रब्स आदि मे होता है|
अखरोट मे B विटमिन्स पाए जाते हैं जो की स्ट्रेस के कारण स्किन को होने वाले नुकसान से बचते हैं और ageing के लक्षण जैसे wrinkles, डल स्किन, फाइन लाइन्स, बेजान त्वचा को दूर रखते हैं जिस से आपकी त्वचा लंबे समय तक जवान बनी रहती है.
अखरोट के तेल के मॉइस्चराइजिंग गुण आपकी स्किन से खुश्की दूर करके उसे नरम और मुलायम बनाते हैं|
इसका तेल आँखों के काले घेरे दूर करने में भी असरदार माना जाता है|
यदि आप जल्दी ग्लोयिंग स्किन पाना चाहते हैं तो 4 अखरोट, 2 चम्मच ओटमील, एक चम्मच हनी और एक चम्मच मलाई को आपस मे मिलकर एक पेस्ट बनायें| इसमें थोड़ा सा जैतून का तेल (ऑलिव आयल ) भी मिला दें| इसे फेस मास्क को अपने चेहरे पर 30 मिनिट्स लगाकर रखने के बाद धो लें| आपकी स्किन फटा फट ग्लोयिंग हो जाएगी|
यदि आपकी स्किन dull और बेजान है साथ ही उस पर डेड स्किन और गंदगी जमी हुई है तो वॉलनट स्क्रब रेसिपी बनायें| उनके लिए 2 अखरोट के पाउडर मे आधा नींबू का जूस और एक स्पून हनी मिलकर पेस्ट बना लें| इस पेस्ट से अपने फेस को 2-5 मिनिट्स तक स्क्रब करके कुछ देर अपने फेस पर लगा रहने दें| उसके बाद ठंडे पानी से धो लें| ये दाग धब्बे, बेजान त्वचा आदि को हटाकर आपकी निखरी, कोमल सुंदर त्वचा बाहर ला देगा|
