अँधेरों से तू

अँधेरों से तू

bookmark

अँधेरों से तू ने निकल लिया,
मिट्टी से मुझको सवार दिया,
तेरे लहू से धोखे मुझको,
नया जीवन तू ने दिया.

पापोन से बचा लिया,
येशु ने मुझको छुड़ा लिया,
क्रश का बलिदान याद रहे,
तेरी दया सदा साथ रहे.

जिस दिन से मैंने तुझे जाना,
दिल मेरा है बस तेरा दीवाना,
तेरी दया ने मुझको उठाया,
मुझपे ​​अपना हाथ तू रखना.

पापोन से बचा लिया,
येशु ने मुझको छुड़ा लिया,
क्रश का बलिदान याद रहे,
तेरी दया सदा साथ रहे.

तेरी रोशनी में चलता रहूँ,
तेरे वचनों को पकड़ के रहूँ,
हर पल मुझे संभालने वाले,
येशु तू है मेरे दिल के राजे.

तेरा शुक्रिया, तेरा धन्यवाद,
यीशु तू है मेरा सहारा,
जीवन भर तेरी महिमा करूं,
तेरे प्रेम में सदा जीता रहूँ.