songs lyrics chords - स्तुति के योग्य है
                                                    स्तुति के योग्य है, और आदर के
प्रभु हाथ उठाते आराधना में
तेरा नाम ऊँचा करतें
के तू है महान, तेरे कार्य है महान
तेरे जेसा कोई नही -2.
यीशु, यीशु सर्वसामर्थ तू है प्रभु
स्तुति के है योग्य – 2.
आ आ आ आमिन…
ऐ जीवित परमेश्वर
तेरी आराधना करता हूँ
जीवन को देने वाले
मैं तेरी आराधना करता हूँ,
हाल्लेलुयाह होशाना
