4. लिप बाम भी लगाएं

bookmark

चेहरे की त्वचा के साथ ही, होंठों को भी मॉइश्चराइज रखना जरूरी होता है। इसलिए रात को सोते समय होंठों पर लिप बाम भी जरूर लगाएं। लिप बाम, होंठों को मॉइश्चराइज करता है। इससे ड्राई और फटे हुए होंठों से छुटकारा मिलता है।