4. त्वचा को हाइड्रेट रखे

त्वचा पर तभी निखार आता है, जब स्किन हाइड्रेटेड रहती है। त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए पानी पीना जरूरी होता है। त्वचा को हाइड्रेट रखने और निखार बढ़ाने के लिए आप केले के छिलके भी रगड़ सकते हैं। केले का छिलका त्वचा को नमी प्रदान करता है। इससे त्वचा मुलायम और कोमल भी बनती है। अगर आप कुछ दिनों तक रोजाना चेहरे पर केले का छिलका रगड़ेंगे, तो इससे त्वचा चमकदार और हेल्दी बनेगी