4. गुलाब के फूल और बेसन का पेस्ट- Rose Petals and Besan Paste for Face

bookmark

अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो आप गुलाब के फूलों में बेसन मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। बेसन त्वचा से अतिरिक्त सीबम के उत्पादन को रोकने में मदद करता है। आप 3 चम्मच गुलाब के फूलों का पेस्ट लें और इसमें आधा चम्मच बेसन मिलाएं। आप चाहें तो थोड़ा-सा गुलाब जल या कच्चा दूध भी मिला सकते हैं। इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद त्वचा को पानी से धो लें।