3. हेयर सीरम लगाएं

होली खेलने से पहले आपको हेयर सीरम भी जरूर लगाना चाहिए। खासकर, अगर आपके बाल ड्राई और बेजान हैं, तो बालों पर सीरम जरूर अप्लाई करें। हेयर सीरम, बालों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देता है। इससे बाल सुरक्षित रहते हैं। हेयर सीरम, बालों को होली के रंगों में मौजूद केमिकल से सुरक्षित रखता है। आप होली खेलने से आधे घंटे पहले बालों पर हेयर सीरम अप्लाई करें। फिर आप बेझिझक होली के रंग खेल सकते हैं। इससे बालों को कोई नुकसान नहीं होगा।