3. कच्चा दूध और गुलाब जल (Raw milk and rose water)

bookmark

कच्चा दूध त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है, जिससे यह मुलायम और नमी से भरपूर रहती है। गुलाब जल में ठंडक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को शांत करते हैं और इसे ताजगी प्रदान करते हैं। यह पूरी तरह से नेचुरल है और यह स्किन पर प्रभावी रूप से काम करता है। मुंहांसे आदि दूर करने में भी यह काफी मदद कर सकता है।

ऐसे बनाएं - एक चम्मच कच्चा दूध और एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर एक कपड़े पर लगाएं और चेहरे पर अच्छे से पोछें। यह क्लींजर गंदगी और मेकअप हटाने के लिए प्रभावी है, साथ ही त्वचा को ठंडक भी देता है।