3. गुलाब जल (Rose water for smooth skin)

गुलाब जल और दूध का मिश्रण त्वचा को ठंडक और आराम पहुंचाता है। गुलाब जल में मौजूद प्राकृतिक गुण त्वचा के पोरों को टाइट करने में मदद करते हैं, जबकि दूध त्वचा को गहरी नमी प्रदान करता है। यह मिश्रण रूखेपन को कम करता है, त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और उसे सॉफ्ट व स्मूद बनाता है। नियमित रूप से इस मिश्रण का उपयोग करने से त्वचा को निखार मिलता है और वह स्वस्थ, ग्लोइंग नजर आती है।