1. टमाटर का गुदा लगाएं- Tomato Pulp to Remove Dark Spots

टमाटर का गुदा चेहरे के काले दाग-धब्बों को मिटाने में असरदार होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन-सी होते हैं, जो त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं। टमाटर का गुदा त्वचा को साफ और चमकदार बनाता है। इसके लिए आप टमाटर का गुदा लें और इसे चेहरे पर लगाएं। 1-2 मिनट तक इस चेहरे पर रगड़ें। 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।