(आँखों के लिए शहद शहद के फायदे ) काले मोतियाबिन्द (Black glaucoma) से बचाव
सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आर जी शर्मा ने बताया है कि प्रतिदिन एक बूंद शहद डालने से लोग इस रोग से बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं, जिन लोगों के मोतियाबिन्द हो गया हो यदि वे प्रारम्भिक अवस्था में तीन-चार , सप्ताह तक शहद का उपयोग करें तो उन्हें निश्चित रूप से लाभ होगा।
