हो शुक्रिया

हो शुक्रिया

bookmark

हो शुक्रिया खुदा का जिसने जीवन हमे दिया
तारीफ मसीह की हम करे यह हक हमे दिया

अब तक जो जिन्दगी है ये मसीह के रहम से है
उसकी निगाहे हटी नही सब कुछ हमे दिया
तारीफ मसीह ……।

अब ये सवाल है कि हम सम्भले है या नही
हर बार फिर सम्भलने का रास्ता हमे दिया
तारीफ मसीह ……।

हर चीज जो उससे पाई है मसीह के रहम से है
हर बार जाचने का ये मौका हमे दिया
तारीफ मसीह …… ।