होठों पर लगाएं शहद

bookmark

गर्मियों में बार-बार लिप्स ड्राई होने की समस्या से आराम पाने के लिए आप लिप्स पर शहद अप्लाई कर सकते हैं। लिप्स को पहले गुनगुने पानी से साफ करें। एक कॉटन का कपड़ा लेकर उसे गर्म पानी में भिगोएं और उससे होंठों को साफ करें। फिर, थोड़ा-सा शहद लिप्स पर लगाएं। 15 मिनट बाद लिप्स को साफ कर लें।