हृदय शक्तिवर्धक (Heart Tonic)

हृदय शक्तिवर्धक (Heart Tonic)

bookmark

शहद हृदय को शक्ति देने के लिए विश्व की समस्त औषधियों से सर्वोतम है। जहाँ यह रोगग्रस्त हृदय को शक्ति देता है वहाँ स्वस्थ हृदय को मजबूत और शक्तिशाली बनाता है। शहद की एक चम्मच गर्म पानी में डालकर पियें। एक चम्मच शहद प्रतिदिन लेने से हृदय सबल बनता है। एक चम्मच शहद में 100 कैलोरी होती है।