हीटवेट और पसीने के कारण बढ़ सकती हैं घमौरियां, इन 2 घरेलू उपायों से पाएं आराम

bookmark

Ghamoriyon ke gharelu upay: गर्मियों में अगर घमौरियों की परेशानी बार-बार होती है तो आप ये घरेलू उपाय अपना सकते हैं।
धूप, गर्मी,उमस और पसीने की चिपचिप...गर्मियों के मौसम में आपने भी यही सब महसूस किया होगा और जानते होंगे कि इन सबके कारण किस तरह इरिटेशन होती है। बढ़ते तापमान में जब बहुत अधिक पसीना निकलता है तब स्किन की प्रॉब्लम्स भी बढ़ जाती हैं। पसीने और चिपचिप से स्किन पोर्स या रोमछिद्र बंद होने लगते हैं। इससे शरीर पर पिम्पल्स और फोड़े होने लगते हैं। इसी तरह स्किन में खुजली और घमौरियों की समस्या भी गर्मियों में बहुत अधिक बढ़ जाती है। गर्मियों में घमौरियां एक कॉमन स्किन प्रॉब्लम है जो गर्दन, पीठ, चेहरे और थाइज में अधिक देखी जाती है। वहीं, कई बार गर्मियों में हाथ, छाती और  कानों की स्किन पर भी घमौरियां दिखायी देती हैं।

घमौरियों की समस्या से आराम पाने के लिए जहां धूप से बचने और स्किन पर पाउडर लगाने जैसे उपाय अपनाए जाते हैं वहीं, कई बार डॉक्टरी मदद की भी जरूरत पड़ती है। अलग-अलग तरह के स्किन लोशन और क्रीम लगाने से भी घमौरियों की समस्या से आराम मिलता है। हालांकि, कुछ लोगों के लिए इन स्किन क्रीम्स से एलर्जी और साइड-इफेक्ट्स जैसी परेशानियां भी होती हैं। ऐसे में घरेलू उपायों और नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल अधिक कारगर साबित हो सकता है। यहां हम लिख रहे हैं घमौरियों से आराम दिलाने वाले कुछ ऐसे ही नेचुरल उपायों के बारे में जो गर्मियों में आप इस्तेमाल कर सकते हैं।