हल्दी और नींबू का रस

bookmark

चेहरे से दाग-धब्बों को साफ करने के लिए आप हल्दी में नींबू का रस मिलाकर लगा सकते हैं। नींबू के रस में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में होता है, जो त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का करता है। साथ ही, त्वचा की रंगत को निखारने में भी मदद करता है। इसके लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच नींबू का रस और हल्दी पाउडर मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर मौजूद मुंहासों और दाग-धब्बों से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही, चेहरे का निखार भी बढ़ता है।