 
            स्तुति और
 
                                                    स्तुति और प्रशस्ति ऊपर जाती है,
यीशु मसीह, तेरा नाम महिमामयी है।
तू है जीवन, तू है उज्जला,
तेरे बिना सब सूनापन॥
तेरी दया कभी ना छोड़े,
तेरा प्रेम अमर रहे.
हर सांस तेरी आराधना करे,
मुझको अपनी शरण में ले॥
स्तुति और प्रशंसा तेरी गाए,
यीशु मसीह, तू है महान।
हर दिल तुझको धन्यवाद दे,
तेरा नाम सदा ऊँचा रहे॥
तूने पापों का बोझ उठाया,
तूने जीवन का मार्ग दिखाया।
क्रश का बलिदान देकर,
नई रोशनी मुझे दिखाया॥

 
                                            