स्तनपान
सौंफ में स्तन्यजनन और स्तन्य वर्धक गुण है। स्तनपान कराने वाली महिलाओं दूध वृद्धि और दूध के दोषों को नष्ट करने के लिए इसका प्रयोग करती है। यह आमतौर पर पेट और पाचन समस्याओं के इलाज के लिए शिशुओं में प्रयोग किया जाता है।
सौंफ स्तनपान कराने वाली माताओं के द्वारा उपभोग करने के लिए सुरक्षित होने की संभावना है। स्तनपान दौरान इसका प्रयोग करने से माताओं और बच्चों में कोई दुष्परिणाम होने की कोई सूचना नहीं मिली हैं।
