स्कैल्प में हो सकती है परेशानी

इसी तरह बालों को कसकर बांधने से सिर में तनाव बढ़ जाती है और स्कैल्प की इरिटेशन बढ़ सकती है। इससे स्कैल्प की त्वचा को भी नुकसान हो सकता है।
इन सबके साथ एस्ट्रोनॉट्स इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि उनके बालों की वजह से उन्हें देखने में कोई समस्या नहीं हो। इसीलिए जब जरूरत होती है तो वे अपने बालों को सावधानी से बांध लेती है।
डॉ. शरीफा चौसे कहती हैं कि, हमें ये समझना होगा कि एस्ट्रोनॉट्स स्पेस में अपने बालों का ख्याल और स्टाइलिंग अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार करते हैं। इसी तरह अंतरिक्ष में हवा उस तरीके से नहीं बहती जैसे पृथ्वी पर हवा बहती है इसीलिए, एस्ट्रोनॉट्स अपने बालों को खोलकर रखते हैं ताकि बाल नेचुरली मूवमेंट करते हैं।