सुन्दर है अद्भुत है
सुन्दर है, अद्भुत है
महान है, मेरा प्यार है
लाखो हज़ारों में तुझसा नहीं कोई
मेरे दिल की चाहत है तू
शराेन का गुलाब तू, नर्गिस वादियों का
तुझको मैंने पा लिया
तुझको देखता रहूँ
तेरे प्यार में डूबा रहूँ
आरजू में तू ही तू
येशुआ मेरे येशुआ
तुमसे नहीं है कोई
येशुआ मेरे येशुआ
तुमसे नहीं है कोई
