सारे पृथवी

सारे पृथवी

bookmark

सारे पृथवी के लोग ,
अपने यहोवा का आओ जय जय कर करे
आओ सब मिलके हम ईबादत करें ,
उसकी जय जयकार करें
आनंद से चले हम ईबादत करें ,
उसकी जय जयकार करे

ये जान रखो यहोवा खुदा है ,
बनाया हमको हम उसके ही है -x2
हम बंदे है , वो हमारा खुदा
उसकी चराई भेड़ें है

धन्यवाद के साथ ,उसके द्वार से आओ
स्तुति करते हुए , आंगन में आओ -x2
उसकी स्तुति करो , उसकी स्तुति करो
उसके नाम को धन्य कहो

यहोवा भला है , यहोवा भला है ,
करुणा उसकी सदा के लिए है -x2
उसकी वफादारी पीढ़ी दर पीढ़ी
हंमेशा बनी रहती है