सारे पाप और

सारे पाप और

bookmark

सारे पाप और दाग मिटाकर, मुक्ति देने के लिए (2)

मुक्ति दाता ने बहाया, खून अपना क्रूस से (2)

खून के प्यासे भेडियों ने, आके घेरा यीशु को (2)

मारे कोडे टोकी कीले, धारे निकली ज़ख्मों से(2)

मेरे मन तू याद कर ले, क्यों सहे दुःख यीशु ने (2)

मेरे खातिर जान देकर, दी रिहाई यीशु ने (2)

श्राप सारे लेके मेरे, दे दी मुझको आशीशे (2)

यीशु के पावन लहू से, भाग्य मेरे खुल गए (2)