सर दर्द की गर्मी तथा उपदंश के चट्टे में
ईसबगोल बीज 10 ग्राम लेकर एक गिलास पानी में भिगो दें दूसरे दिन प्रात: अच्छी तरह मसलकर मिसरी मिलाकर नित्य पीने से सिर की गर्मी, रक्तस्राव, उपदंश के कारण शरीर पर दाग, मरोड़, रक्तस्रावी दस्त पेट की जलन एवं पित्त विकार को दूर करता है।
