सन टैन

bookmark

धूप में रहने से स्किन टैनिंग और सनबर्न जैसी परेशानियां बढ़ सकती है। इससे स्किन पर छाले पड़ सकते हैं, स्किन पर रैशेज और जलन जैसी परेशानियां हो सकती हैं और स्किन रफ और डार्क दिखायी दे सकती है। स्किन टैनिंग और सनबर्न से बचने के लिए धूप में अधिक समय रहने से बचेँ। इसी तरह सनस्क्रीन लगाए बिना धूप में ना निकलें।