श्वास रोग (दमा)
कदली केले के पेड़ का केसरयुक्त हिस्सा कुतरकर उसमें रात के समय कालीमिर्च भर दें। सुबह के समय इसे घी में तलकर खाने से श्वास रोग जल्दी ठीक होता है।
श्वास रोग (दमा) में केले के तने का रस कालीमिर्च के साथ मिलाकर 20 से 40 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम देने से लाभ मिलता है।
28 मिलीमीटर केले के पिण्ड के ताजा रस को 28 दूब के रस में मिलाकर 41 दिनों तक लगातार लेते रहने से भयंकर से भयंकर दमा भी ठीक होता है।
केले के तने का रस असाध्य रोग दमा को भी दूर करने में सहायक होता है। यह ध्यान रखें कि केले का रस जब दिया जाए तो खाने में केवल दूध, भात ही देना चाहिए।
दमे के रोगियों को केला कम खाना चाहिए। ध्यान रखना चाहिए कि केला खाने से दमा बढ़ता हुआ जाए तो केला नहीं खाना चाहिए।
