शुक्रिया तेरा करूँ में दिल से

शुक्रिया तेरा करूँ में दिल से

bookmark

शुक्रिया तेरा करूँ में दिल से ,
स्तुति के योग्यो सिर्फ तू है।
मेरा प्रभु सिर्फ तू है ,
तू ही है मेरा जीवन।
(2)

मुश्किल वक्त में तू मेरा साथ है ,
डर नहीं मुझे लगता क्योंकि तू है।
मेरा खुदा सिर्फ तू है ,
तू ही है मेरा प्यार।
(2)

तेरे राहों में मैं चलूंगी ,
तेरा आराधना मैं करुँगी।
मेरा राजा सिर्फ तू है ,
तू ही है मेरा आषा।
(2)

मेरा प्रभु सिर्फ तू है ,
मेरा खुदा सिर्फ तू है। ....
मेरा जीवन , मेरा सब तू ही
येशुआ। .......