शरीर की भीतरी सफाई में गाजर के उपयोग

शरीर की भीतरी सफाई में गाजर के उपयोग

bookmark

शरीर के भीतर कई वजहों से अपशिष्ट पदार्थ लगातार जमा होते रहते हैं जो मल उत्सर्जन में बाधा उत्पन्न करते हैं। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के साथ ही साथ गाजर एक बहुमूल्य सब्जी भी है जो शरीर की भीतरी सफाई का कम भी करती है। यह शरीर को अंदर से साफ़ कर माल द्वारा व्यर्थ पदार्थ को बाहर निकालने में मदद करती है।