शक्कर से करें स्क्रब

होठों पर जमा डेड स्किन सेल्स की परत को साफ करने से भी होंठो की रंगत में सुधार होता है और लिप्स गुलाबी और स्वस्थ दिखायी देते हैं। आप शक्कर से लिप्स के लिए स्क्रब तैयार कर सकते हैं। ये रहा स्क्रब तैयार करने का तरीका-
- 2 चम्मच शक्कर के दाने लें और इसमें नारियल का तेल (Coconut Oil) मिलाएं।
- अब इस मिश्रण को होंठों पर 5 मिनट के लिए लगाएं।
- फिर उंगलियों से होठों की मालिश करें।
- हल्के गुनगुने पानी से लिप्स साफ कर लें।