वीर्य में वृद्धि

वीर्य में वृद्धि

bookmark

सिंघाड़ों की गिरी को सूखाकर कूट-पीसकर चूर्ण बनाकर रखें। रोजाना सात-आठ ग्राम चूर्ण दूध के साथ सेवन करने से वीर्य में वृद्धि होती है। स्वप्नदोष और हस्तमैथुन से धातु क्षीणता होने पर सिंघाड़े का चूर्ण सेवन करने से बहुत लाभ होता है।