विपदा मिटाने

विपदा मिटाने

bookmark

विपदा मिटाने वाला मसीह
सुख बरसाने वाला मसीह

तेरे द्वारें आऊँ मैं,
तेरी महिमा गाऊँ मैं।
जय मसीह, जय मसीह, बोलो जय येशु की!

अपनी झोली दुख भर लेता,
वो भक्तों को सुख ही देता।
ऐसा प्रेम न देखा कभी।

पापी से वो द्वेष न करता,
वो पापी के पाप को हरता।
देता है येशु नई ज़िंदगी।

अंधकार में जितने दबे हो,
येशु नाम को आज पुकारो।
ले लेगा वो बोझ सभी।