लू लगना

लू लगना

bookmark

मेथी के पत्तों को पीसकर शरीर पर लेप की तरह मलने से और लगभग 10 ग्राम मिश्री के साथ घोटकर पीने से शरीर को ठंडक पहुंचती है और लू नहीं लगती है। मेथी के पत्तों को पानी में भिगोकर कुछ घंटे रखें, फिर उन पत्तों को मसलकर, पानी को कपड़े में छानकर, उसमें शहद मिलाकर सेवन करने से लू का प्रकोप समाप्त हो जाता है।

मेथी की सूखी भाजी ठंडे पानी में भिगोकर रख दें और अच्छी तरह भीग जाने पर उसे मसलकर पानी को छान लें। उसमें थोड़ा-सा शहद मिलाकर पीने से लू में लाभ होता है। थोडे़ से मेथी के सूखे पत्ते 1 गिलास पानी में कम से कम 4 घंटे तक भीगने दें, फिर इसे मसलकर छान लें। इसके बाद इसे शहद के साथ पीने से लू का प्रभाव दूर हो जाता है।"