लिप्स और नेल्स की ऐसे करें केयर - Protect Your Lips and Nails

होली खेलने से पहले अपने नाखूनों और लिप्स पर ढेर सारी पेट्रोलियम जेली (petroleum jelly) लगाएं। जेली एक मोटी-सी परत बनाने से आपकी स्किन रंगों से सुरक्षित रहती है। इसी तरह आप अपने नाखूनों पर पारदर्शी नेल पॉलिश भी लगा सकती हैं जो नाखूनों को रंगों से सुरक्षित रखेगा। इसी तरह केमिकल्स के सम्पर्क में आने से डार्क लिप्स की समस्या (Dark lips problems) या एलर्जी जैसी परेशानियों से भी आपके लिप्स सुरक्षित रहते हैं।