लाखो लाखो

लाखो लाखो

bookmark

लाखो लाखो दूतो के साथ ,
राजा ईसू आ रहा है
नाचो गाओ आनंद मनाओ ,
साथ लेने आ रहा है

ईसू के लिए जो गम उठाये ,
खुद को भूल भी गाया है ,
दुनिया की सारी मोहमाया छोड़े ,
ईसू के लिए आगे बढे है
ताज लेके आ रहा है ,
जितने वालो को पहनायेगा

पहली तुरी ही से कबर खुलेगा ,
मुर्दे ज़िंदा हो जायेंगे ,
ईसू ज्योति से बाट जनेवाले ,
तारो की तरह चमक जायेंगे
ताज लेके आ रहा है ,
जितने वालो को पहनायेगा

प्रभु के लोगोंको सताने वाले सब ,
डरते कांपते हुए भागेंगे ,
झिलमें छिपेंगे पहाड़ में छिपेंगे
काही भी छूटने न पायेंगे
ताज लेके आ रहा है ,
जितने वालो को पनायेगा