लहू में

लहू में

bookmark

लहू में , लहू में , लहू में... , है शिफा .....
येशु के लहू में
लहू में , लहू में , लहू में ... , है पनाह .....
येशु के लहू में
(x2)

दूर अँधेरा करता है
वो नूर-ए-मुजस्सम
दुःख तकलीफ में साथ वो तेरे रहेता
हर दम है ,हर दम है ..

लहू में , लहू में , लहू में.... , है वफ़ा .....
येशु के लहू में
लहू में , लहू में , लहू में .... , है पनाह .....
येशु के लहू में
लहू में , लहू में , लहू में .... , है शिफा .....
येशु के लहू में

मफ़्तूह का लुक्मा हो गई
शर्मिंदा इब्लीस है आज
टूट गए सब कब्र के बंधन फ़तेह हुई
तसलीस है आज , तसलीस है आज

लहू में , लहू में , लहू में ...., है बका .....
येशु के लहू में
लहू में , लहू में , लहू में ...., है पनाह .....
येशु के लहू में
लहू में , लहू में , लहू में ...., है शिफा .....
येशु के लहू में

है पनाह ..... येशु के लहू में
है वफ़ा ..... येशु के लहू में
है बका ..... येशु के लहू में
है शिफा ..... येशु के लहू में