 
            रुत है खुशि
 
                                                    रुत है खुशिओं की समां है सुहाना
होशाना होशाना गाओ होशाना
पैदा हुआ मसीह फ़ज़ा है नग़माना
होशाना होशाना गाओ होशाना
आसमान को छोड़ा उस ने
टूटा रिश्ता जोड़ा उस ने
ज़ोर शैतान का तोडा उस ने
साथ है अब मसीहा तुम ना घबराना
होशाना होशाना गाओ होशाना
ज़िंदा खुदा का राज दुलारा
सुबहों का तारा नूर का धारा
देने आया जग का कफारा
उस के प्यार को हर गिज़ तुम ना ठुकराना
होशाना होशाना गाओ होशाना
मेरे मसीह की ज़ात लासानी
वो है अफ़ज़ल वो लाफ़ानी
धारी उस ने शक्ल इंसानी
पेश करो तुम उस को दिल का नज़राना
होशाना होशाना गाओ होशाना

 
                                            