रात में कोकोनट ऑयल से करें स्किन मसाज

स्किन की मालिश करने से जहां ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है वहीं, स्किन पर ग्लो भी आता है। इसेंशियल ऑयल्स और नेचुरल ऑयल्स से मालिश करने से स्किन को नमी भी मिलती है और स्किन सॉफ्ट बनती है। गर्मियों में स्किन की मसाज के लिए आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्किन पर हल्का और असरदार पाया गया है।