येशु मेरे

येशु मेरे

bookmark

हो ...ओ...ओ...ओ...ओ...
हो ...ओ...ओ...ओ...ओ...

येशु मेरे साथ है , तो फिर डरना क्या
रक्षक है वो मेरा , वही सहारा
x2

मुस्किलो में जो मेरा , हाथ थामेगा
येशु को ना में कभी , भुला पाऊंगा

हो ...ओ...ओ...ओ...ओ...
हो ...ओ...ओ...ओ...ओ...

ना सोना चांदी , ना कोई बलिदान
कुछ ना मांगा , हो गया वो कुर्बान
येशु है मेरा मजबूत चट्टान
डर ना रहा , आंधी आये या तूफ़ान

हर मुश्किल में उसको पास है पाया
अपने छोड़े साथ लेकिन वो ना छोड़ेगा
मरहम है वो येशु , मेरे ज़ख्मो का
ख़याल रखता है वो हर टूटे दिल का

मुस्किलो में जो मेरा , हाथ थामेगा
येशु को ना में कभी , भुला पाऊंगा

हो ...ओ...ओ...ओ...ओ...
हो ...ओ...ओ...ओ...ओ...

अब ना फिकर किसी मज़बूरी का
उसने हर चिंता अपने ऊपर ले लिया
उसको लगी चोट मिली मुझको चंगाई
खून से लपटा कृष बना मेरी रिहाई

ज़िंदा खुदा का है एक ही नाम
येशु नाम , येशु नाम , येशु नाम

हो ...ओ...ओ...ओ...ओ...
हो ...ओ...ओ...ओ...ओ..