यीशु मुझसे करता प्यार

यीशु मुझसे करता प्यार

bookmark

यीशु मुझसे करता प्यार
बाइबल में है समाचार
मैं हूँ निर्बल वह बलवान
और बालकों पर दयावान

प्यार करता मुझे
प्यार करता मुझे
प्यार करता मुझे
यह बाइबल बतलाती

यीशु मुझ से करता प्यार
मर के खोला स्वर्ग का द्वार
मेरे पापों को मिटा
मुझे ग्रहण करेगा

यीशु मुझ से करता प्यार
हूँ यदि कमजोर लाचार
स्वर्ग से देखा करता है
मेरी सुधि लेता है

यीशु मुझ से करता प्यार
रहता संग जब तक संसार
जो मैं रखूँ उसकी आस
स्वर्ग में लेगा अपने पास