यीशु तेरा शुक्रिया

यीशु तेरा शुक्रिया

bookmark

यीशु तेरा शुक्रिया, तू ने मुझको अपनाया,
पाप के अँधेरों से, तू ने मुझे छुड़ाया।
तेरी दया से जी रहा हूँ, तू ही मेरा सहारा,
हर पल मैं गुनगुनाऊँ, तेरा नाम प्यारा।

येशु तेरा शुक्रिया, तू है मेरा राह दिखाने वाला,
तेरी शांति ने जीवन बदल दिया, तू ही मेरा रखने वाला।
तेरे प्यार से भर गया दिल मेरा,
हर पल तुझे धन्यवाद दूं सदा।

दुख हो या सुख हो, तू ही मेरा सहारा,
तेरे बिना जीवन मेरा, एक पल भी ना गुजारा।
तूने रूह से मुझे छू लिया, तूने नया जीवन दिया,
येशु, मैं हूं तेरा, तू है मेरा मसीहा।

तेरे लहू ने पापों से मुझको धोया,
तेरे प्रेम से जीवन मेरा खिल उठा।
यीशु नाम ही जीवन का रास्ता,
मुझको हर पल तेरा सहारा मिला।

येशु तेरा शुक्रिया, तू है मेरा राह दिखाने वाला,
तेरी शांति ने जीवन बदल दिया, तू ही मेरा रखने वाला।
तेरे प्यार से भर गया दिल मेरा,
हर पल तुझे धन्यवाद दूं सदा।

यीशु तेरा शुक्रिया, येशु तेरा शुक्रिया,
हर सांस मैं कहूं, येशु तेरा शुक्रिया!