यीशु जी उठा

यीशु जी उठा

bookmark

यीशु जी उठा, जश्न है अनजाना (2)
होशाना होशाना गाओ होशाना (2)
गूंजा है हर-सू खुशी का शा-दाना (2)
होशाना होशाना गाओ होशाना (2)

यीशु मसीह गर, दुःख न उठाता
कोड़ों की जो, मार न खाता (2)
कौन है फिर जो, हमको बचाता (2)
कौन है मुक्तिदाता सबको बतलाना
वो है मुक्तिदाता सबको बतलाना
होशाना होशाना गाओ होशाना (2)

हम पर अपनी, जान लुटाई
अपने लहू की, धार बहाई (2)
मौत पे उसने, फतह पाई (2)
उसकी फतह का झंडा, हर-सू लहराना (2)
होशाना होशाना गाओ होशाना (2)

खौफ के साए, दूर हुए हैं
अंधियारे सब, नूर हुए हैं (2)
बंधन सारे, चूर हुए हैं (2)
गम न कभी अब करना,
हरपल मुस्काना (2)
होशाना होशाना गाओ होशाना (2)