यीशु, तू ही जीवन का दाता

यीशु, तू ही जीवन का दाता

bookmark

यीशु, तू ही जीवन का दाता,
तेरी रोशनी है मेरा सहारा.
मेरी हर सांस तुझमें बसी है,
तेरी महिमा हर जगह रह रही है।

भर दे तू मुझे, अपनी रूह से,
मन मेरा हो जाए पवित्रा तेरे।
प्रेम तेरा बहता रहे हर घड़ी,
तेरी महिमा गाता रहूँ सदा।

टूटा था मैं, तूने जोड़ दिया,
छाया था अँधेरा, रोशनी भर दिया।
मुझपर दया बरसायी धुन,
हर दुख से तू ने बचा लिया।