 
            यह जीवन
 
                                                    यह जीवन है तेरा प्रभुजी
तू ही राज करे , हो तेरी मर्ज़ी
संग तेरे , हम गाते जायें
आए मुसीबत, मुस्कुरायें
तेरे भवन में आनंद की भरपूरी है
येशू तू संग तो जीवन में संतुष्टि है
क्रूस पर सब हुई समाप्ति
हारा शैतान, मिली पापों से मुक्ति
तेरी मौत से मिली है आज़ादी
रोक सके ना हूमें अब कोई शक्ति
तेरे भवन में…
भरपूरी भरपूरी , आनंद की भरपूरी -x2
संतुष्टि संतुष्टि , येशू में संतुष्टि -x2
मेरा प्याला उमड़ उमड़ते भरे
मेरा जीवन येशू , तू खुशी से भरे
तेरे भवन में…

 
                                            