यहोवा की जो
यहोवा की जो बाट जोहते हैं (2)
नया बल प्राप्त करते हैं (2)
है समान उड़ते उकाबों के
वे चलते थकित न होते हैं
है समान उड़ते उकाबों के
वे दौड़ते श्रमित न होते हैं
यहोवा की जो बाट जोहते हैं (2)
नया बल प्राप्त करते हैं (2)
जब मैं थका, बल दिया उसने
कमजोरी में सामर्थ दी उसने (2)
थके हुओं को बल देता है
कमजोरी में सामर्थ देता है
यहोवा की जो बाट जोहते हैं (2)
नया बल प्राप्त करते हैं (2)
जब मैं गिरा, उठाया उसने
ठोकर खाया, संभाला उसने (2)
गिरते हुओं को उठाता है
आत्मा से भर के चलाता है (2)
यहोवा की जो बाट जोहते हैं (2)
नया बल प्राप्त करते हैं (2)
