मैं न डरूंगा

मैं न डरूंगा

bookmark

परमप्रधान शरण में तेरी
मैं सदा रहूँगा
सर्वशक्तिमान छाया में तेरी
मैं बना रहूँगा

ऐ मेरे खुदा - हुज़ूरी में तेरी
पाऊँ मैं पनाह - हर पल हर दिन

येशुआ ..... येशुआ ........

रातों में डर जो सताये मुझे
या तीर जो दिन के वक्त चले
तबाही अँधेरे में फेहले अगर
या कोई बीमारी लाये फिकर

मैं न डरूंगा - न घबराऊँगा
यहोवा राफा - भरोसा है मेरा

येशुआ ..... येशुआ ........

चाहे हज़ारों गिरे मेरे हर तरफ
लाखों भी चाहे फनाह हो अगर
गहरा अँधेरा हो चारों तरफ
या मौत का डर तड़पाये अगर

मैं न डरूंगा - न घबराऊँगा
यहोवा निस्सी - भरोसा है मेरा

येशुआ ..... येशुआ ........

जो चाहे तुझे - तू संभाले उन्हें
जो जाने तुझे - तू उठाये उन्हें

जो पुकारे तुझे - तू सुनता उन्हें
मुसीबतों में तू साथ रहे

मेरी हर लड़ाई - जीतायी तूने
अपने फज़ल से - भरा है मुझे

येशुआ ..... येशुआ ........

मैं न डरूंगा - न घबराऊँगा
यहोवा शालोम - भरोसा है मेरा